Ramgarh

Apr 14 2024, 13:26

अंबेडकर जयंती और सरहुल जुलूस में रामनवमी महासमिति करेगी शरबत वितरण।


रामगढ़: -श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के तत्वधान मैं महासमिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा अंबेडकर जयंती एवं सरहुल के उपलक्ष में जगह जगह स्टॉल लगाकर शरबत एवं गुड़ चना का वितरण किया जाएगा। 

उक्त बातों की जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर महासमिति के मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने प्रेस को दिया।

विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया की आगामी 17 अप्रैल को सभी संरक्षकों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में महासमिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा सभी समितियों और अखाड़े के रामभक्तों को भगवा अंगवस्त्र और पगड़ी पहनाने के साथ अयोध्या में स्थापित श्री की मूर्ति का प्रारूप एवं तलवार देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा जिले के सभी युवाओं से नशामुक्त जीवन जीने एवं शांतिपूर्ण और भव्यता से रामनवमी को संपन्न करवाने की अपील करते हुए सभी रामगढ़ वासियों को कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है।

Ramgarh

Apr 12 2024, 13:55

रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में 325 वा खालसा साजना दिवस बैसाखी 13 अप्रेल को, गुरुद्वारा साहिब में सजेगा विशेष दीवान


रामगढ़: 325 वां खालसा साजना दिवस 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। जिसको लेकर गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस वर्ष वैशाखी को खास बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर किला मंदिर लोहार टोला,झंडा चौक, मेन रोड,सुभाष चौक से वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची, प्रभात फेरी का स्वागत रामगढ़ स्त्री साथ संगत के द्वारा किया गया, पश्चात निशान साहेब पर माला डालकर स्वागत किया गया।

 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से माता महेंद्र कौर अरोड़ा के द्वारा स्त्री साथ संगत की प्रधान बलविंदर कौर को सरोपा देकर सम्मानित किया गया। स्त्री सत्संग की ओर से चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया। साथ ही प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहब पहुंचने के पश्चात निशान साहिब के चोले की सेवा की गई। 

चोले की सेवा के लिए सरदार सतपाल सिंह सजूजा जी को सरदार गुरदीप सिंह सैनी द्वारा सरोपा देकर समानित किया गया।

 बता दें कि बैसाखी के उपलक्ष में गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ है जिसकी समाप्ति शनिवार को होगी। गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया जाएगा। पटियाला से आए रागी भाई मनप्रीत सिंह जी संगत को शब्दों से निहाल करेंगे। इसके बाद संगत के लिए लंगर अटूट बरतेगा।

गुरुद्वारा साहिब में मुख्य रूप से रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा रघुवीर सिंह छाबड़ा डॉक्टर नरेंद्र सिंह सोनी सरदार, रणजीत सिंह छाबड़ा, सरदार तेजेंदर सिंह सोनी, गुरजीत सिंह सरदार अंकित सिंह कालरा,आशु कालरा,राजा कालरा,बबलू छाबड़ा, यश छाबरा, अनु कालरा, शरद चमन,सरदार रविंद्र सिंह छाबड़ा उर्फ बिट्टी सिंह , हरप्रीत सिंह खालसा, जसकीरत सिंह भाटिया, नरेंद्र सिंह चमन, रविंद्र सिंह गांधी पप्पू जैसल कुलवंत सिंह मारवाह रमन बेदी त्रिलोचन सिंह गुरदीप सिंह, राजू जश्सल, महेंद्र कौर अरोड़ा परमजीत कौर, सुमी जॉली, भूषरी,चरणजीत कौर जॉली, जसमीत कौर सोनी,मनप्रीत कौर सैनी, सतविंदर कौर शामिल हुए।

Ramgarh

Apr 11 2024, 17:52

सरहुल पूजा हमें अपने प्रकृति से जोड़े रखता है : जेपी पटेल

जल जंगल और जमीन हमारी आत्मा है : बजरंग महत

रामगढ़ के पारे बस्ती में सरहुल पूजा का आयोजन किया गया सरहुल पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इंडिया गठबन्धन के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ के पूर्व प्रत्याशी श्री बजरंग महतो जी। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आयोजन कमिटी के द्वारा विधिवत सखुवा फूल दे कर स्वगत किया गया । मुख्य अतिथि जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा की सरहुल पूजा हमें अपनी परम्परा और संस्कृति से जोड़े रखता है।

वही विशिष्ट अतिथि बजरंग महतो ने कहा कि जल जंगल और जमीन हमारी आत्मा है और इसके बिना मनुष्य जीवन या अन्य जीव सुरक्षित जीवन की कल्पना करना मुमकिन नहीं है । विशिष्ट अतिथि बजरंग महतो ने सरहुल पूजा पर नगाड़ा बजाकर पारंपरिक सरहुल की धुन पर खूब झूमे। मौके पर अनिल मुंडा पुर्व जिला अध्यक्ष आदिवाशी मोर्चा, गगन विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष आदिवासी मोर्चा , बलराम साहू नगर अध्यक्ष, राजन करमाली, जे के अग्रवाल, रूपेंद्र महतो, गौरी शंकर महतो, शिबू गंझू, प्रकाश मुंडा, प्रदीप मुंडा, उमेश मुंडा, शियातो मुंडा, उपेंद्र मुंडा, कृष्णा गांझू, किशोर गझू, सुरेश मुंडा सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।

Ramgarh

Apr 06 2024, 15:38

आज ही में दिन भाजपा का गठन 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान हुआ, जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी थे:-राजेश ठाकुर


रामगढ़:-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि आज ही के दिन विश्व के सबसे बड़ा राष्ट्रवादी संगठन भारतीय जनता पार्टी का गठन 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया।

 इसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई निर्वाचित हुए अपनी स्थापना के साथ ही भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं लोकगीत के विषयों पर मुखर रहते हुए भारतीय लोकतंत्र मैं अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज की तथा भारतीय राजनीति को नए आयाम दिए परंतु उसका इतिहास भारतीय जन संघ से जुड़ा हुआ है।

 स्वतंत्रता प्राप्ति तथा देश विभाजन के साथ ही देश में एक नई राजनीतिक परिस्थितियों उत्पन्न हुई गांधी जी की हत्या के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाकर देश मैं एक नया राजनीतिक षड्यंत्र रचा जाने लगा देश में भाजपा नीति एनडीए शासन के दौरान राखी आज तीन दशक के बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है ।

तथा भारी बहुमत से भाजपा नीत एनडीए सरकार केंद्र में विद्यमान है। श्री ठाकुर ने बताया भारतीय जनता पार्टी देश की युवाओं की पहली पसंद है नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जय जयकार पूरे विश्व में हो रहा है और भारत विश्व गुरु की और बढ़ते कदम भारत को शक्तिशाली समृद्धि साली विश्व गुरु बनाएंगे आज भाजपा की कार्यकर्ता देश राष्ट्र समाज के लिए दिन रात चिंतन मंथन करते रहते हैं।

Ramgarh

Apr 05 2024, 21:40

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने डिप्लोमा एग्जिट परीक्षा 2024 पर एक वेबिनार का  किया आयोजन






रामगढ़:-राधा गोविंद विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में  डिप्लोमा एग्जिट परीक्षा 2024 पर वेबिनार का आयोजन किया। इसमें जीडीसी इंस्टीट्यूट सेंटर बिलासपुर (सीजी) के प्रख्यात वक्ता  प्रत्यूष स्वर्णकार ने डी.फार्मा के छात्रों के लिए अक्टूबर 2024 में आयोजित होने वाली एग्जिट परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दी।

फार्मेसी में यह पहली बार है की एनबीईएमएस इस वर्ष से सत्र 2022-24 के लिए डी.फार्मा छात्रों के लिए एग्जिट परीक्षा (

Ramgarh

Apr 03 2024, 12:45

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में इस बार लहराएगा कांग्रेस का परचम:-जयप्रकाश भाई पटेल

रामगढ़:-हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में इस बार लहराएगा कांग्रेस का परचम हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि जब से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा की है पूरे क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता में भी एक लहर देखने को मिल रहा है।

निश्चित रूप से आने वाले 20 मई को यहां की जनता कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान कर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाएंगी। आज रामगढ़ के स्थानीय मिलन होटल के सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान, संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन जाकिर अख्तर ने किया। 

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव न होकर खास चुनाव है क्योंकि 10 सालों से केंद्र की सरकार ने लगातार जन विरोधी फैसले लेकर जनता को परेशान कर दिया है।

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को गांवो और बुथो में मेहनत करके लोकप्रिय प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को विजय बनाने का आह्वान किया। अपने संबोधन में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने पार्टी है अलाकमान द्वारा जयप्रकाश भाई पटेल को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर आला कमान को धन्यवाद दिया और कहा कि सिर्फ रामगढ़ विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे रामगढ़ जिले से पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल भारी अंतर से लीड करेंगे।

प्रदेश सचिव सी पी संतन,पूर्व प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा बजरंग महतो, प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, प्रदेश सचिव धर्मराज राम,प्रदेश उपाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ एच् एन यादव, जिला बी सूत्री के उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा,प्रीति दीवान, मंजू जोशी इत्यादि ने भी समारोह को संबोधित किया। 

मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र नाथ चौधरी, चितरंजन चौधरी,राजू महतो, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, सागर महतो, सुजीत पटेल, दिगंबर गुप्ता, बलराम साहू, प्रकाश करमाली, अहसानुल्लाह, राम विनय महतो, जकाउल्लाह,सुधीर मंगलेश प्रदीप साहू,चितरंजन चौधरी, शहजाद खान,जी एस राय, गोपाल मुंडा,जनार्दन पाठक, राजू महतो, भैरव ठाकुर, अनीता देवी, अजीत करमाली, मंजू जोशी, रूपेंद्र महतो, संकेत सुमन,कमलेश महतो, अजमल हुसैन, अनिल मुंडा,अनिल राम, समीर हुसैन, टिंकू खान, आजाद सिंह,गगन करमाली, संजू साव, महेश यादव राजू वर्मा इत्यादि मौजूद थे।

Ramgarh

Mar 29 2024, 22:18

युवा आजसू मोर्चा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि लोकसभा चुनाव में सफलता के लिए एनडीए को मजबूत बनाएं: राजेश महतो


रामगढ़ :-आजसू छात्र रामगढ़ जिलाध्यक्ष देवा महतो के अगुवाई में युवा आजसू मोर्चा के लोगों का स्वागत सह भव्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को रामगढ़ में आयोजित किया गया. इस दौरान उन्हें माला पहनाकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया गया. 

बताते चले कि राजेश महतो को मोर्चा के प्रदेश संयोजक एवं रामगढ़ और हजारीबाग जिला का प्रभारी मनोनीत किया गया है. साथ ही सुबिन तिवारी, अनुराग भारद्वाज, मनोज कुमार, उमेश महतो, अमित दास को भी रामगढ़ जिला का सह प्रभारी मनोनीत किया गया है. 

इसको लेकर इन्हे भव्य स्वागत किया गया. मौके पर राजेश महतो ने कहा कि आजसू छात्र संघ की हमेशा पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर परंपरा रही है। इसे आगे बढ़ने का काम वर्तमान टीम को करना है। उन्होंने कहा कि युवा आजसू मोर्चा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि लोकसभा चुनाव में सफलता के लिए एनडीए को मजबूत बनाएं. कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष नितीश निराला ने की. मौके पर वरीय छात्र नेता अरविन्द कुमार महतो, रामगढ़ नगर परिषद के महासचिव पंकज कुमार, पूर्व चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष राजु गिरी सहित धर्मवीर महतो, अजय आस्था, मुकेश कुमार महतो, अजय यादव आदि मौजूद थे.

Ramgarh

Mar 28 2024, 18:39

मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में वोटर अवेयरनेस फोरम की हुई बैठक।

रामगढ़: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में वोटर अवेयरनेस फोरम की हुई बैठक।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया की आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता हेतु 48 वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है जो मतदाता प्रतिशत में वृद्धि हेतु लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपस्थित सभी वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया साथ ही उपायुक्त ने वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा की अधिक से अधिक मतदाताओं के बीच वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने वोटर अवेयरनेस फोरम के सभी सदस्यों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में किसी भी मतदाता तथा उनके परिजनों के नाम की जांच करने हेतु प्रोत्साहित करने और जो मतदाता किसी अन्य राज्य के हैं और संबंधित लोकसभा क्षेत्र में रह रहे हैं जिनका मतदाता पहचान पत्र संबंधित लोकसभा क्षेत्र में नहीं बना है वह वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फार्म 6 भर कर निवास कर रहे लोकसभा क्षेत्र में अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं साथ ही किसी मतदाता परिवार के किसी सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उन्हें तत्काल वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से प्रपत्र 6 भरकर मतदाता के रूप में उन्हें निबंध करने हेतु प्रेरित करने का अपील किया गया

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन के दौरान सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों का अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी संस्थान सरकारी या गैर सरकारी मतदान के लिए छुट्टी में गए कर्मियों के वेतन में कटौती नही कर सकती है । अगर ऐसी सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित संस्थान पर ईसीआई के निर्देशानुसार सेक्शन 135B के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने उपस्थित सभी वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों व पदाधिकारी को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।

बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी कनक तिर्की ने उपस्थित सभी वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को सक्षम ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम ऐप के माध्यम से वैसे दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र जाने में सक्षम नहीं है उन सभी मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप में फॉर्म भरने के उपरांत उन सभी मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पहुंचाने हेतु विभिन्न प्रकार के उपकरणों या संसाधनों से मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। अगर कोई भी मतदाता जो मतदान केंद्र जाने में सक्षम नहीं हो तो उस मतदाता का डिटेल सक्षम ऐप में भरने की अपील की।

Ramgarh

Mar 23 2024, 21:16

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में आज खेला गया फूलों से होली, उपाधि से भी किया गया गण्यमान्य लोगो को सुशोभित


रामग़ढ़: होली के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण विद्या मंदिर प्रबंधन समिति एवं स्कूल के शिक्षक नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के बीच आज धूमधाम से होली महोत्सव का आयोजन किया गया .

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को महामूर्खधीरज की उपाधि से सुशोभित करते हुए उनको सब्जी का ताज बनाया गया एवं नींबू व मिर्च की माला पहनकर स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सचिव विमल किशोर जाजू संयुक्त सचिव अशोक अग्रवाल, महावीर बोंदिया एवं अन्य का लोग उपस्थित थे.

 उन सब को भी सब्जी की माला पहनकर स्वागत किया गया शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा रंगीली होली के गीत गाए गया एवं रंग अबीर लगाकर सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि होली एक भाईचारा का त्यौहार है जिसे खुशनुमा माहौल मे हम सभी को एक दूसरे के साथ रंग अबीर लगाकर खेलना चाहिए यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हम सभी छोटे-बड़े एक दूसरे के सभी भेदभाव भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और होली मनाते हैं इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य द्विवेदी ने कहा कि रंग एक उत्सव का त्यौहार है जिसे सभी को उत्सव पूर्वक मानना चाहिए . 

अंत में स्कूल कमेटी के प्रशासक एसपी सिंह ने धन्यवाद देकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई.

Ramgarh

Mar 21 2024, 21:40

श्री श्याम फागुन उत्सव की तैयारी को मूर्त रूप देने जुटे श्याम दीवाने परिवार


रामगढ़:- ना मैं ऊंच नीच में रहूं, ना ही जात पात में रहूं । बाबा आप मेरे दिल में रहे और मैं औकात में रहूं। इसी भाव संदेश के साथ श्री श्याम फागुन उत्सव को मनाने के लिए आगामी 22 मार्च 2024 को संध्या 6:00 बजे से मारवाड़ी धर्मशाला गोला रोड , चट्टी बाजार रामगढ़ कैंट में श्री श्याम दीवाने परिवार की ओर से श्री श्याम बाबा के फागुन उत्सव को लेकर तैयारी में सभी सदस्य जुटे हुए हैं ।

पूजन संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगा और 7:00 बजे के उपरांत स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजनों स्वरूप हाजरी लगाएंगे। प्रभु श्याम के फागुन उत्सव में सुप्रसिद्ध गायक पिंटू शर्मा द्वारा भजनों के अमृत वर्षा के साथ राधा कृष्ण हनुमान जी की जीव झांकी तैयारी की जा रही है ।

कार्यक्रम को लेकर संस्था के सभी श्याम प्रेमियों ने रामगढ़ के एवं अन्य सभी क्षेत्रों में सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह इस भजन संध्या में उपस्थित हो।